पुणे. सुपरनोवाकज ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) की ट्रॉफी जीती. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में वेलोसिटी को 4 रन से मात दी. सुपरनोवाज से मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना पाई.
जीत के बाद सुपरनोवाज टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैच के आखिरी क्षणों में उनकी धड़कन सामान्य थीं और वह इस तरह के करीबी मुकाबले के लिए तैयार थी. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हरमनप्रीत ने कहा, ‘मेरी धड़कनें सामान्य थीं. मैं मैच के आखिरी ओवर तक जाने के लिए तैयार थी.’
इसे भी देखें, हरमनप्रीत ने सुपरनोवाज को तीसरी बार बनाया चैंपियन, वेलोसिटी पर रोमांचक जीत
उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी पारी में शुरुआत हमारे पक्ष में नहीं थी लेकिन हम जानते थे कि यह 2 विकेट का मामला है. हमें वह मिला क्योंकि हम अपनी योजनाओं पर बने रहे. सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की.’ हरमनप्रीत ने मुकाबले में 29 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. उनकी टीम के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के लगाए. डिएंड्रा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘जब पूजा ने गेंदबाजी की तो हमारी योजना कुछ और थी लेकिन वह सब हमारे अनुरूप नहीं रहा. ऐसा होता है. फिर सोफी ने जिस तरह गेंदबाजी की, सच में कमाल. वह काफी आत्मविश्वास से भरी थीं. जब आपकी टीम में ऐसी खिलाड़ी हों तो काम आसान हो जाता है. जब आपके पास ऐसी टीम साथी हों, जो हर पल को खेलने के लिए तैयार हों तो आपके साथ ऐसा होता है, फिर चाहे फैसला पक्ष में हो या ना हो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Harmanpreet kaur, T20 Challenge, Women cricket
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 05:31 IST