PMJAY Registration 2022 | PM Jan Arogya Yojana Helpline number | Ayushman Bharat Registration 2022 | पीएम जनारोग्य योजना रजिस्ट्रेशन 2022 | आयुष्मान भारत पंजीकरण 2022 | PMJAY Apply Online 2022 | PMJAY Application Form
Universal Health Coverage (UHC) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार ने एक प्रमुख योजना आयुष्मान भारत को वर्ष 2017 में शुरू किया गया था. जिसका उद्देश्य है है की कोई भी पीछे ना छूटे. Aushman Bharat is an attempt to move from sectoral/segmented approach of health service to a comprehensive need based health care service. PMJAY depend on two inter-related components –
- Health & Wellness Centres
- Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)
Aysuhman Bharat PM-JAY) is largest health assurance yojana in the world which aims at providing a health cover of ₹ 5 lakh per family per year. The scheme 10.74 crores poor familes (approx 50 crore people) 40% of the Indian population can avil benefits under this scheme.
PM Jan Arogya yojana Registration 2022
PMJAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वस्थ्य बीमा योजना है. योजना के माध्यम से भारत में सार्वजानिक व् नीजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक उपचार के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक स्वाथ्य बीमा मुहया कराती है.
योजना के माध्यम से करीब 10.74 करोड़ परिवारों को लाभ पहुँचाया जायेगा. योजना संस्थान व अस्पतालों में उत्पन्न होने वाले खर्चों को कम करने में मद्द करती है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य ईलाज व् दवाइयाँ मुफ्त में उपलब्ध कराइ जाएगी. योजना के तहत परिवार के आकार और आयु, लिंग पर कोई सीमा नहीं है. योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से प्राप्त किया जा सकता है.
अभियान | आयुष्मान भारत अभियान |
योजना | पीएम-जय PM Jan Arogya Yojana |
Registration | PM Jan Arogya Yojana Registration Form |
Link | pmjay.gov.in |
Form | PMJAY Form in Hindi English |
Under | Central Government of India |
Check online | Ayushman Bharat Registration 2022 |
Benefit | Health insurance scheme |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना रजिस्ट्रेशन 2022
योजना के तहत समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वस्थ्य सेवाओं के लिए हर साल 500000 रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है.
योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं –
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व खर्च
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गहन और गैर-गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार, परामर्श
- नैदानिक और प्रयोगशाला जाँच
- जहाँ आवश्यक हो – चिकित्सा आरोपण सेवाएँ
- अस्पताल में रहने और खाने का खर्च और भर्ती होने के 15 दिन बाद तक की देखभाल
Free Silai Machine Yojana Apply
इस योजना का लाभ पुरे परिवार को दिया जायेगा. इससे पहले RSBY योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों को ही लाभ दिया जाता था. लेकिन आयुष्मान भारत अभियान में परिवार के आकार और आयु की कोई सीमा नहीं रखी गयी है.
PM Jan Arogya Yojana Toll Free No = 14555 or PMJAY helpline number – 1800111565
Ayushman Bharat Card Apply online or check Ayushman Bharat Application Status 2021 from details will available through portal given below.
एक कार्ड के माध्यम से परिवार के अन्य सदस्य भी लाभ उठा सकते हैं इस योजना से कोरोना संक्रमण का निशुल्क इलाज की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है. देश के जो परिवार PMJAY के अंतर्गत पंजीकृत हैं वो कोरोना संक्रमण की जाँच और ईलाज के लिए आयुष्मान भारत के अभियान की सभी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. PM Jan Arogya Yojana Free Corona Test
Ayushman Bharat Card Registration 2022
योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जो 2011 में सूचीबद्ध है. जन आरोग्य स्कीम के तहत दवाइयाँ, लागत, सरकार द्वारा प्रदान की जाती है तथा 1350 बिमारियों का इलाज कराया जायेगा. योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कराया जायेगा. जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
PM Jan Arogya Scheme documents required –
- Aadhaar card (all family members)
- Mobile number
- Ration card
- Residence proof
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता की जाँच कैसे करें? Check PM Jan Arogya Scheme Eligibility
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ. इसके बाद वेबसाइट पर AM I Eligible का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
इसके बाद मोबाइल नंबर को OTP के द्वारा वेरीफाई करें.
इसके बाद राज्य को चुने और मोबाइल नंबर या राशन कार्ड की श्रेणी के अनुसार चुन सकते हैं.
आप CSC (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से भी अपने परिवार की पात्रता की जाँच कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए CSC में जाएँ.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें
- फॉर्म के साथ मूल दस्तावेजों की छायत प्रति संगलन करें
- CSC के एजेंट द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे और आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे.
- इसके बाद 10-15 दिन के अंदर बाद आपको जन सेवा केंद्र द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा. और आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा.
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप ayushman bharat app भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप PM Jan Arogya Grivence भी दर्ज कर सकते हैं.