PMUY Registration 2022 | PM Ujjwala Free Gas Connection Booking | PM Ujjwala Yojana Application Form 2022 | PMUY Apply Online in Hindi | PMUY Gas Connection Form 2022 pdf
दोस्तों, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को वर्ष 2016 में शुरू की गयी थी. योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी परिवारों को सुरक्षित रसोई इंधन आवंटित करना है. जो परिवार आज भी प्रदूषित, असुरक्षित इंधन का प्रयोग करते हैं जिनका बुरा प्रभाव वातावरण और खाना बनाने वाले की सेहत पर होता था, ऐसे इंधन का उपयोग कम करने के लिए इस योजना को शुरू किया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र आवेदकों को रसोई गैस उपलब्ध करा रही है. यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन सुचारु रूप से चल रही है. The prime objective of this scheme to provide LPG connection to the all eligible families. PM Ujjwala Yojana Online Registration process given below.
PM उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
PMUY स्कीम के तहत APL/BPL राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को Rs 1600 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. इस योजना का लक्ष्य देश के प्रत्येक परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करना है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
जैसे की हम सब जानते हैं यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गयी है. योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदान किया जायेगा. PMUY के तहत 1600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिसके माध्यम से चूल्हा ख़रीदा जाए और पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए EMI की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
योजना | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
Under | Central Government of India |
Registration | PM उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2022 |
लिंक | pmuy.gov.in |
Check online | PM Ujjwala Yojana Form in Hindi |
Benefit | To provide free LPG Gas connection 2022 |
Get online | PMUY Online Apply link |
PMUY Free Gas Connection Booking online
वर्ष 2021-22 में बजट में एक करोड़ और लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य जिससे महिलाओं को प्रदुषण से होने वाली बिमारियों से और पुराने इंधन से छुटकारा मिलेगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. योजना के तहत लाखों परोवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे. अब राशन वार्ड धारक (APL हो या BPL) दोनों ही पात्र माने जायेंगे.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी –
- SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार
- अंत्योदय योजना के आने वाले लोग
- वनवासी
- अधिकांश पिछड़ा वर्ग
- चाय/पूछ चाय बागान जनजाति
- द्वीप में रहने वाले लोग/नदी के द्वीपों में रहने वाले परिवार
Yojana के मुख्य तथ्य –
जो परिवार योजना के पात्र हैं उनको 1600 रुपये की सहायता राशी मिलेगी. जिसे महिला के खाते में भेजे जायेंगे.
14.2 किलोग्राम वाले 3 सिलेंडर योजना के तहत दिए जायेंगे. हर महीने में एक फ्री सिलेंडर दिया जाना है. पहले सिलेंडर ला कभ प्राप्त करने पर दूसरी किश्त की राशि उपभोक्ता के खाते में जाएगी. दो रिफिल के बीच में 15 दिन का अंतर होना चाहिए.
यह योजना देश के 715 जिलों को कवर करती है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता –
- आवेदक महिला होनी चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक का खुद का बैंक खाता होना चाहिए
- इससे पहले आवेदक के पास एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए.
PM Ujjwala Yojana Form 2022 pdf
मुख्य दस्तावेज –
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जन धन बैंक खाता विवरण
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?



- इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.



- और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, आदि सही से भरें.
- इसके बाद पूछे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगा लें.
- फॉर्म को निकटतम गैस एजेंसी में जमा करवा दें. 10-15 दिन के बाद आपका एलपीजी गैस कनेक्शन बना दिया जायेगा.
PM Ujjwala Yojana helpline number – 1906, PMUY toll free number – 18002333555
PM Ujjwala Yojana Registration UP Uttar Pradesh, MP Madhya Pradesh, CG Chhattisgarh, Punjab, HP Himachal Pradesh, Haryana, Rajasthan, Jammu & Kashmir, Ladakh, TS Telangana, TN Tamil Nadu, AP Andhra Pradesh, Kerala, Karnataka, Maharashtra, Gujarat, Bihar, Jharkhand, WB West Bengal, Uttrakhand, Assam, Meghalaya, Manipur, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Nagaland, Sikkim, Goa, Puducherry, Delhi, Chandigarh