इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसके चार मैचों के बाद तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की तीन में से तीनों मैच हारकर नौवें नंबर पर पहुंच गई है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस के तूफान में उड़ गई। कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी है। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की। राहुल ने 2018 में दिल्ली के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कमिंस 15 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
15वें ओवर तक कोलकाता ने पांच विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए थे और पांच ओवर में 35 रन की जरूरत थी, पर कमिंस के मन में कुछ और ही था। 16वें ओवर में डेनियल सैम्स गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में कमिंस ने 35 रन जड़ दिए। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा दो रन भागे और एक नो बॉल रहा।
यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा। आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड पी परमेश्वरन के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 37 रन लुटाए थे। इसके अलावा हर्षल पटेल ने पिछले सीजन यानी 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 37 रन लुटाए थे। इसके बाद डेनियल सैम्स का नंबर आता है।
पैट कमिंस और डेनियल सैम्स
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसके चार मैचों के बाद तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की तीन में से तीनों मैच हारकर नौवें नंबर पर पहुंच गई है।
प्वाइंट्स टेबल क्रेडिट: अमर उजाला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। सीजन का पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। उन्होंने मैच में ‘स्काई शॉट’ भी लगाया, जिससे फैन्स काफी एंटरटेन भी हुए। यह सूर्यकुमार के आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 27 गेंदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली।
मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में आउट हुए। इसके बाद पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने कमिंस के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर दो रन , पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया। पोलार्ड ने कमिंस के इस ओवर में 23 रन बटोरे। पोलार्ड पांच गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
पोलार्ड और तिलक वर्मा
मुंबई की शुरुआत खराब रही। छह के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा को उमेश यादव ने पवेलियन भेजा। रोहित तीन रन बना सके। इसके बाद ईशान किशन और ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 30 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी हुई। ब्रेविस ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने पैट कमिंस और उमेश यादव की गेंदों पर छक्का लगाया। ब्रेविस 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए।
ब्रेविस को वरुण चक्रवर्ती ने सैम बिलिंग्स के हाथों स्टंप आउट कराया। मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कमिंस ने श्रेयस के हाथों कैच कराया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। उन्होंने युवा तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 83 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 34 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। उन्होंने स्काई शॉट समेत मैच में कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।
बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस
सूर्यकुमार आखिरी ओवर में कमिंस की गेंद पर आउट हुए। वह 52 रन बना सके। इसके बाद तिलक वर्मा ने पोलार्ड के साथ मिलकर मुंबई की पारी को 161 रन तक पहुंचाया। कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी खराब रही। 16 रन पर टीम को पहला झटका लगा। अजिंक्य रहाणे सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर भी छह गेंदों पर 10 रन ही बना सके। सैम बिलिंग्स ने वेंकटेश के साथ मिलकर जरूर साझेदारी निभानी चाही, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बिलिंग्स 12 गेंदों पर 17 रन बना कर आउट हुए। नीतीश राणा एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल पांच गेंदों पर 11 रन बना सके।
सूर्यकुमार यादव
इसके बाद तो मुंबई की टीम पैट कमिंस के आगे सिर्फ बेबस दिखी। कमिंस 15 गेंदों पर 56 रन और वेंकटेस 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। कमिंस और वेंकटेश के बीच छठे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 61 रन की नाबाद साझेदारी हुई। मुंबई के लिए टाइमल मिल्स और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, डेनियल सैम्स को एक विकेट मिला।
वेंकटेश अय्यर
विस्तार
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस के तूफान में उड़ गई। कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी है। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की। राहुल ने 2018 में दिल्ली के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कमिंस 15 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
Pat Cummins finishes things off in style!
Also brings up the joint fastest half-century in #TATAIPL off 14 deliveries.#KKR win by 5 wickets with 24 balls to spare.