नई दिल्ली. 24 मई की तारीख क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है. इसी दिन साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रन से मात दी थी. फाइनल में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया और चेन्नई टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे. खास बात रही कि रोहित को इस फाइनल मैच में तूफानी अर्धशतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लेंडल सिमंस और कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. रोहित ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. सिमंस ने 45 गेंद खेलीं और 8 चौके, 3 छक्के लगाते हुए 68 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की.
इसे भी देखें, राजस्थान-गुजरात रीटेन प्लेयर्स के दम पर टॉप पर, तो क्या चेन्नई-मुंबई ने ऑक्शन से पहले ही कर दी थी गलती?
इसके बाद कायरन पोलार्ड ने धमाल मचाया और 18 गेंदों पर 36 रन बना दिए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, अंबाती रायुडू ने भी 36 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों पर 3 छक्के जड़े. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए जबकि ड्वेन स्मिथ और पेसर मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने शुरुआत जरूर अच्छी की और ड्वेन स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. ड्वेन स्मिथ ने 48 गेंदों पर 57 रन की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा सुरेश रैना ने 28 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 रन का योगदान दिया.
रवींद्र जडेजा (11*) भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचे लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज जम नहीं पाया. चेन्नई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए मिचेल मैक्लेनेगन ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह को 2-2 विकेट मिले. विनय कुमार ने भी 1 विकेट हासिल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians, On This Day, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 07:02 IST